हरदोई, जनवरी 28 -- हरदोई। रेप केस में एक आरोपी को जुर्म साबित होने पर 25 साल की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश मनमोहन सिंह ने आरोपी पर 20 हजार जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि थाना कोतवाली देहात में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 27 नवंबर 2018 को सुबह नौ बजे उनकी पांच वर्षीय बच्ची खेल रही थी। तभी मोहल्ले के बालक ने उसे बहला फुसलाकर चीज देने के बहाने बुला लिया। फिर घर ले जाकर उसके साथ रेप किया। सत्र न्यायाधीश ने सबूत के आधार पर और दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर रेप का जुर्म साबित पाया। तब उसे सजा सुनाई। जुर्माना की संपूर्ण धनराशि पीड़ित को दिलाए जाने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...