हरदोई, मई 30 -- हरदोई। चार साल पहले युवती के साथ गलत काम करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में सात अप्रैल 2025 को युवती ने रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें बताया था कि उसके बहनोई समेत चार लोगों ने उसके साथ चार साल पहले गलत कार्य किया। इस पर रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। इस पर पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, हेड सिपाही धर्मेश कुमार व सिपाही सुशील ने मिलकर उसे पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...