बरेली, फरवरी 16 -- शुक्रवार देर शाम अज्ञात ने डायल 112 और थाना पुलिस को फोनकर गांव फीरोजपुर में बलात्कार की सूचना दी। पुलिस के गांव में पहुंचने की सूचना देने वाले ने अपना फोन बंदकर लिया। पुलिस ने गांव में जांच की। ग्रामीणों ने ऐसी घटना से इंकार कर दिया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया कि झूठी सूचना देने के बाद अज्ञात ने फोन बंद कर लिया। ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...