बरेली, फरवरी 22 -- बरेली। सीबीगंज क्षेत्र निवासी महिला ने गांव के ही रजा उल, अनवर, रेशमा और एक अज्ञात पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दो सितंबर को वह घर में अकेली थी तो रजा उल एक अज्ञात के साथ घुस आया। उन्हें दबोचकर कपड़े फाड़ दिए और रेप की कोशिश की। जब वह पति के साथ थाने जा रही थी तो चारों आरोपियों ने रास्ते में मारपीट की। पेट में लात लगने से उनका गर्भपात हो गया। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पति का चालान कर दिया तो उन्होंने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...