कौशाम्बी, जून 9 -- सैनी इलाके की बालिका से रेप के आरोप में जेल भेजा गया युवक सोमवार को सलाखों के बाहर आ गया। पॉक्सो व दुराचार की धारा हटाए जाने के कारण कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। घर पहुंचे युवक को देख परिजन उससे लिपटकर रो पड़े। युवक पर 28 मई को रेप का आरोप लगाया गया था। मुकदमा दर्ज कर दूसरे दिन पुलिस ने उसका चालान कर दिया था। बेटे को निर्दोष बताते हुए उसके पिता ने अफसरों से शिकायत की। इंसाफ नहीं मिलने पर बुधवार को जहर खाकर जान दे दी थी। इसे लेकर सियासी गर्मी बढ़ी हुई है। मामले में एसपी राजेश कुमार ने कड़ा धाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर रखा है। टीम ने पीड़िता सहित घटना के चश्मदीद व ग्रामीणों का बयान दर्ज कर आरोपित सिद्धार्थ को दुष्कर्म मामले में क्लीन चिट देते हुए पास्को कोर्ट में मारपीट का रिमांड दाखिल किया।...