औरैया, नवम्बर 6 -- जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अछल्दा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रेप और अपहरण के मामले में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरुवार सुबह नहर पुल दिबियापुर के पास से दबोचा गया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना अछल्दा पुलिस टीम लगातार वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि रेप और अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त नहर पुल दिबियापुर के पास देखे गए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना अछल्दा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों अभियुक्तों को सुबह करीब 8:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना अछल्दा में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी क...