दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। जिले में जल संकट की स्थिति को देखते हुए इनरव्हील क्लब, दरभंगा की सदस्याओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में केलब की सदस्याओं ने शहर के राधारानी मध्य विद्यालय के बच्चों को जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन के गुर सिखाए। शहर की प्रख्यात चिकित्सक डॉ. उषा झा, डॉ. नूतनबाला सिंह, प्रीति अग्रवाल, स्मिता अंशु सोनी व स्वाति ने स्कूली बच्चों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग की ट्रेनिंग दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण के भी गुर सिखाए। जन्मदिन पर केक काटने के बजाय लगाएं पौधे मनीगाछी। प्रखंड के बिशौल निवासी वार्ड सदस्य लक्ष्मण राय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने पुत्र के जन्म दिन पर केक काटने के बजाय पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जन्म दिन जैसे मौकों पर केक काटने के बजाय पौ...