हजारीबाग, फरवरी 3 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के शिवपुर स्थित रेन बो स्कूल मैदान में रेनबो ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन करियातपुर के मुखिया मनोज कुमार, पूरणराम, रेन बो स्कूल के निदेशक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा, राजू रंजन और बंगाली राम ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया। क्रिकेट मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। टूर्नामेंट का पहला मैच पंचमाधव और रालो की टीम के बीच खेला गया। पंचमाधव की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 74 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए रालो की टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई और 68 रन पर ही आउट हो गई। पंचमाधव की टीम ने 6 रन से मैच जीत लिया। विक्रम कुमार राणा के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच विजैया और श्रीनगर की...