साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सुमंगल केशव दिव्य ट्रस्ट (बोरियो) के सचिव चंदन कुमार भगत ने बीडीओ नागेश्वर साव से मिल कर शीत लहरी में आने-जाने वाले मुसाफिर, गरीब-निर्धनों जनों के ठंड से बचाव के लिए रेन बसेरा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बीडीओ को आवेदन सौंपा है। आवेदन की प्रति एसडीओ व डीईओ को भी दी है। रोमांचक मुकाबले में बिरसा मुंडा हाउस ने जीता ट्रॉफी बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल बटाईल में शनिवार को विद्यालय के चारों हाउसों के बीच आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। फाइनल मैच चांद-भैरव हाउस व बिरसा मुंडा हाउस के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बिरसा मुंडा हाउस ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के ल...