शामली, मई 29 -- लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप में सप्ताह भर छात्र छात्राओं ने खेल मनोरंजन, गतिविधि, कला और शिल्प, फ़ायरलेस कुकिंग, जिमनास्टिक, योगा ,बास्केटबॉल बैडमिंटन,क्रिकेट, संगीत , नृत्य , स्केटिंग में उत्साह से भाग लिया | हर दिन इनके लिए नए अनुभव और रोमांच लेकर आया | जिसमें उन्हें अपनी छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया , टीम भावना सीखी और जीवन की जरूरी कौशल का विकास किया l बुधवार को समर कैंप के समापन के आयोजन में स्कूल की प्रिंसिपल पूजा राणा की देख रेख मे बच्चों को जलालाबाद में स्थित फ़न सिटी वॉटर पार्क में ले जाया गया | सभी बच्चों ने भीषण गर्मी में ठंडा पानी से नहाकर और रेन डांस करके जमकर आनंद लिया | इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिस्टर दिग्विजय राणा ने अपने संबोधन में कहा हमारे छत्रों ने समर कैंप के दौरान जो ...