गाज़ियाबाद, अगस्त 17 -- गाजियाबाद। विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन ने रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पेंशनर्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान साहित्यकार रेनू अंशुल को साहित्य सृजन ऊर्जा सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाई गई, जिसमें संस्था के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी। वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में महिलाओं ने मनभावन लोकनृत्यों व गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में नाटिका भाग फिरंगी भाग का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन मंजू अग्रवाल और मंच संचालन रेनू अंशुल ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके अरोरा व सचिव एके वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रितु गर्ग, रंजना गुप्ता, लता वार्ष्णेय, इंदु आचार्य, आभा राजव...