हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को रेनबो एकेडमिक पब्लिक स्कूल में किशोरियों के लिए असुरक्षित स्थानों के चिह्नीकरण, संवेदीकरण और फीडबैक के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। ओखलकांडा की विकास परियोजना अधिकारी तुलसी बोरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने असुरक्षित स्थानों की पहचान और उन पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान बताया कि टेंपो चालक के बगल की सीट हटा दी गई है और चालकों की यूनिफॉर्म व आईडी सुनिश्चित की गई है। कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त भी देखी गई है, जिसे बालिकाओं ने सकारात्मक बदलाव बताया। हालांकि, कुछ स्थानों पर स्थिति पहले जैसी ही पाई गई, जबकि पांच नए असुरक्षित स्थानों को भी चिह्नित किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से कुंदन सिंह बिष्ट, लता, जिल...