रामपुर, मई 29 -- स्वार की और से रामपुर की और जा रहा रेत से भरा डंपर पलट जाने से चालक घायल होने से बाल बाल बचा। बुधवार की सुवह स्वार की और से एक रेत से भरा डंपर जो रामपुर की और जा रहा था। वह अनियंत्रित होकर समोदिया रोड सोनकपुर के पास पलट गया है। डंपर चालक घायल होने से बाल बाल बच गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।स्वार रोड हो या रामपुर रोड हो या अन्य रोड ट्रक डम्पर पलटने, टक्कर मारने जैसे घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...