देहरादून, सितम्बर 11 -- सरकारी नमक में रेत की शिकायतों के बीच राशन डीलरों ने आगे से नमक का स्टॉक नहीं उठाने का फैसला लिया है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फैडरेशन का कहना है कि नमक में गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ताओं की नाराजगी भी उन्हें झेलनी पड़ रही है। साथ ही सप्लायर या गोदाम के बजाए सरकारी राशन की दुकानों से सैंपल लिए जाने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि ऐसा होने से राशन विक्रेताओं की छवि भी प्रभावित हुई है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने कहा कि नमक को लेकर लगातार शिकायत आ रही है। लोग शिकायत कर रहे हैं कि नमक में रेत मिला है। दुकानों में जो स्टॉक है, हमारे लिए उसे ही निकालना मुश्किल हो रहा है। इसलिए फैडरेशन ने तय किया है कि आगे हम लोग नमक का स्टॉक नहीं लेंगे। मालूम हो कि नमक में रेत की शिकायत के ब...