मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। निराला निकेतन में शनिवार को आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के प्रतिमा स्थल पर मासिक महावाणी स्मरण सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्यश्री के गीत रेत पर जो लिख रहा हूं, धार उसको मेट देगी... को अंजनी कुमार पाठक ने गाकर की। इसके बाद सत्येंद्र कुमार सत्येन की अध्यक्षता एवं सहज कुमार के संचालन में कवि गोष्ठी हुई। डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव ने धर्म पूछकर तुमने धोया बहन बेटियों का सिंदूर, गिन गिनकर हम बदला लेंगे चल पड़ा आपरेशन सिंदूर तो डॉ. संगीता सागर ने किन शब्दों में दूं श्रद्धांजलि उनको जिनके रक्त से हुआ पहलगाम लाल सुनाया। किरण सोनी ने ये हरियाली ये खुली वादियां मुझे अच्छा लगता है तो अंजनी कुमार पाठक ने एकजुट रहना चाहिए वतन के लिये, यह जान भी न्योछावर हो वतन के लिए, उमेश ...