फरीदाबाद, जुलाई 11 -- पलवल,संवाददाता। चांदहट थाना अंतर्गत यमुना से अवैध तरीके से रेत चुराने वालों ने पुलिस पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। चांदहट थाना पुलिस को सूचना मिली कि झुप्पा गांव निवासी वीरेंद्र नामक व्यक्ति यमुना से रेत चोरी करता है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की तभी रेत से भरा एक डंपर आया और एक बोलेरो गाड़ी जो डंपर की पायलेट करती है। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन चालकों ने डंपर और बोलेरो को पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने उनका पीछा किया तो डंपर से रेत को खाली करके भाग गए। इस कार्रवाई में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...