बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मंगलवार को खनिज से संबंधित टास्क फोर्स के साथ बैठक की। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में किसी भी स्थिति में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। अलीपुर तटबंध पर गाजियाबाद में संचालित खनन पटटे से रेत के परिवहन में लगे वाहनों से तटबंध क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फेंसिंग लगवाने एवं क्षतिपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जनपद में लगभग 398 ईंट भट्ठे हैं, जिनमें से 324 भट्ठा स्वामियों द्वारा सत्र 2025-26 हेतु निर्धारित विनमय शुल्क जमा कराया जा चुका है। जबकि 74 भट्ठों में शुल्क जमा होना शेष है। निवाड़ा स्थित एआई-चेक गेट से निर्गत नोटिस के अनुसार 403 वाहनों पर कुल 1,65,60,040 धनराशि बकाया है। वहीं अवैध परिवहन में एम-चेक से जारी नोटिस के रूप म...