बिजनौर, जुलाई 21 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव राजोपुर बहमन निवासी तीन युवक मुर्गी फार्म के नीचे रेत मिट्टी बिछाने के लिए रावटी की भूड़ में ट्रैक्टर ट्राली रेत लेने गए थे। मिट्टी रेत की ढांग नीचे गिर गए जिसमें युवक दब गया। दोनों युवकों ने उसे बाहर निकाला। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्र के गांव राजोपुर बहमन निवासी तरबेज पुत्र इरफान व नवाजिश पुत्र रशीद अमजद पुत्र कलवा रविवार की देर शाम मुर्गी फार्म के लिए थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव रावटी की भूड़ से अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से गए थे। बोर्ड में ट्रैक्टर ट्राली को साइड में लगाकर मिट्टी खोद रहे थे। मिट्टी कोट समय ऊपर से रेत की ढंग नीचे गिर गई जिसमें तरबेज रेत की ढांग में दब गया। अन्य दोनों युवकों ने भागकर जान बचाई। दोनों युवकों ने मिट्टी मे...