अमरोहा, अप्रैल 17 -- मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मामले में बिना किसी कानूनी कार्रवाई शव का दफीना कर दिया गया है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव गलसुआ निवासी 45 वर्षीय वाहिद अपने बेटे मोहम्मद कैफ के साथ बुधवार सुबह नजदीक के गांव ब्रह्माबाद के खेत से घर में भराव डालने के लिए रेत लेने गया था। खेत में रेत का ढेर लगा था। जैसे ही वाहिद ने ट्रैक्टर-ट्राली बराबर में लगाकर रेत भरना शुरू किया कि अचानक बड़ा टीला वाहिद पर गिर गया। वाहिद कई कुंतल रेत के नीचे दब गया। बेटे के शोर मचाने पर पहुंचे ब्रह्मबाद के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेत से बाहर निकाला। जिंदगी की आस में परिजन वाहिद को नगर के अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांस थम गई। गमजदा परिजन शव को गांव ले गए। खबर लगते ही वाहिद के घर लोगो...