गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- - जेसीबी मालिक, चालक समेत अज्ञात के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पचायरा गांव में यमुना नदी किनारे अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी ने छापेमारी की। अधिकारी को आता देख खनन करने वाले बुलडोजर छोड़कर फरार हो गए। पैमाइश किए जाने पर नौ सौ घन मीटर अवैध खनन की पुष्टि हुई। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने जेसीबी मालिक, चालक और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ट्राेनिका सिटी थाना क्षेत्र के पचायरा गांव में अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी सौरभ चतुर्वेदी ने एक दिसंबर को टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान यमुना किनारे खसरा नंबर-135 रकबा 1.9080 खनन पट्टा पर एक जेसीबी खनन करती मिली। टीम को देख चालक जेसीबी मौके पर छोड़ वहां से भाग गया। अंधेरा हो जाने के कारण पैमाइश नहीं हो सकी। अधिकारिय...