लोहरदगा, जनवरी 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पतराटोली में बुधवार को रेणु बेकरी का शुभारंभ चैंबर आफ कामर्स अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया। रितेश ने कहा कि रेणु बेकरी में स्थानीय कारीगरों के द्वारा खुद से बनाया हुआ ताज़ा एवं स्वास्थ्यवर्धक केक, बेक, पिज्जा, बरगर, हॉट डॉग से लेकर कुकीस, बिस्किट सब कुछ उचित दर पर उपलब्ध है। संचालक प्रमोद महतो और अंकित महतो ने अतिथियों का स्वागतम किया। बताया कि बिल्कुल आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ उपरोक्त सभी खाद्य पदार्थ ताज़ा और टेस्टी उपलब्ध रहेगी। आर्डर पर होम डिलीवरी भी दी जायेगी। कार्यक्रम में होटल सिटी एवेन्यू के संचालक रंजीत मुखर्जी डबला, अशोक सिंह, हिमांशु केसरी, दीपक चन्द्र महतो, प्रकाश महतो, रामकुमार महतो, दिलीप सिंह, केदार महतो, सूर्यनारायण पाठक, श्याम साहू, सतीश कुमार, प्रियांश रंजन समेत कई लोग मौजूद थ...