चाईबासा, अगस्त 1 -- गुवा । गुवा क्षेत्र के कारोकुंज फुटबॉल मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कारो कुंज स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 8 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट लीग का आयोजन किया गया। इस 8 दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में पहुंची रेड स्टार टीम बनाम ब्लू स्टार टीम के बीच खेला गया। खेल काफी रोमांचक भरा रहा। दोनों टीमों ने अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए इस पूरे खेल में कोई भी एक दूसरे को गोल नहीं कर पाए। अंत म दोनों टीमों को पेनल्टी शूट दिया गया। जिसमें 05-04 से रेड स्टार की टीम ने जीत दर्ज कर ली और कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के अंत में मुख्य अतिथि गुवा पूर्वी पंचायत प्रतिनिधि भादों टोप्पो नए विजेता एवं उपविजेता को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कारो कुंज स्पोर्टिंग ...