मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। रेड लाइट एरिया में रविवार की देर रात पुलिस ने तलाशी अभियान चलाई। इसमें पुलिस ने वैशाली के तीन युवकों को संदिग्ध हालत में देखा तो हिरासत में ले लिया। तीनों युवक कार से वैशाली से आए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि जन्माष्टमी का मेला घूमने आए थे। तब से तीनों रेड लाइट एरिया में ही रुके हुए हैं। तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने वैशाली के बलिगांव और पातेपुर थाने से सत्यापन कराया। कोई केस नहीं होने के कारण तीनों के परिजनों को थाने बुलाकर मुचलके पर मुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...