देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर कार्यालय संवाददाता रेड रोज स्कूल में चल रहे वॉलीबॉल लीग मैच का फाइनल कक्षा अष्टम व नवम के विद्यार्थी ग्रुप ए बालिका वर्ग का शुरुआत प्राचार्य अनिल कुमार पांडेय, खेल शिक्षक सौरभ कुमार, वरिष्ठ शिक्षक जयकांत झा और शिक्षक रवीश चन्द्र पांडेय द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया। उसमें विजयी ग्रुप सी बालक वर्ग को प्रशस्ति मिला। विजयी वर्ग के कप्तान रोहन कुमार सिंह के साथ अमन कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार 1, अमित कुमार 2, आशीष कुमार, नमन कुमार और शुभम कुमार ने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बालिका वर्ग के कप्तान सुहानी कुमारी के साथ कुमारी अनुष्का, कशिश, निकिता, गरिमा, सुधा कुमारी, ग्रुप लीडर-सौरभ कुमार, रूपा कुमारी और अन्य शिक्षकों ने खेल देखा। खेल को निर्णायक की भूमिका जुली कुमारी और अंजनी कुमारी ने निभ...