भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज में सोमवार को एनएसएस इकाइयों ने संयुक्त रूप से 'रेड रन मैराथन फॉर एड्स अवेयरनेस का आयोजन किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए का कि एड्स जानलेवा बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिए लगातार हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। स्वयंसेवकों से कहा गया कि वे भी अपने घर, समाज में एड्स जागरूकता को लेकर जानकारी दें, ताकि इस बीमारी की चपेट में लोगों को आने से रोका जा सके। संबोधन के पश्चात प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के लिए आयोजित पांच किलोमीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में 60 से अधिक स्वयंसेवक सहित अन्य धावकों ने हिस्सा लिया। पांच किलोमीटर लंबी दौड़ टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में शुरू होकर नाथनगर पहुंची, फिर टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में समा...