दरभंगा, अगस्त 19 -- दरभंगा। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से दरभंगा जिला स्तरीय रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को ललित नारायण मिथिला विवि के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में विवि स्थित रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में चयनित पांच छात्र एवं पांच छात्राएं 30 अगस्त को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के आरंभ में विभिन्न कॉलेजों से आए हुए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कर चेस्ट नंबर प्रदान किया गया। छात्रा वर्ग में कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया। केएस कॉलेज की सुरुचि कुमारी प्रथम, डब्ल्यूआईटी की रचना झा द्वितीय, सीएम साइंस कॉलेज की श्यामा मणि तृतीय, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की कुमारी अर्चना सिन्हा चतुर्थ तथा एमके कॉलेज की अनुशकी कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त ...