सहारनपुर, मई 12 -- गंगोह। गीता ज्ञान संस्कार एकेड़मी में रेड डे दिवसपर लाल रंग की पौशाकों में आये नन्हें मुन्नों ने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने कहा कि रेड़ डे दिवस के माध्यम से नन्हें-नन्हें बच्चों को लाल रंग के महत्व को समझाने का प्रयास करते हुए बताया कि वैज्ञानिक युग में बच्चों को पता होना चाहिए कि लाल रंग सूचना का प्रतीक होता है। लाल रंग से अनजान खतरे की सूचना, सड़क हादसों से बचाव, अच्छी सेहत व रसीले फलों सेव आदि के सेवन से किया जाता है। उप प्रधानाचार्य दीपक सैनी व कोर्डिनेटर पारुल अग्रवाल भी जानकारी दी। नन्हें मुन्नों पूजा, अंजली गर्ग, मीनाक्षी सैनी, अंबाली आदि ने रेड कलर गानें की धुन पर नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...