बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। रेड क्रॉस सोसाइटी की हिलसा उप जिला शाखा के सदस्यों ने शनिवार की रात शहर के रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर गरीबों की मदद करते हुए कंबल का वितरण किया। मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सोसाइटी के वायस चेयरमैन, एसडीओ अमित कुमार पटेल के निर्देश पर सड़क किनारे रहने वाले लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। मौके पर आलोक कुमार, अभिजीत कुमार, संतोष कुमार पार्थ, गणेश रजक, नरेश प्रसाद अकेला, प्रफुल्ल पटेल, आर्यन अर्क, धनपत कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...