बगहा, अगस्त 24 -- बेतिया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा बैरिया अंचल के फुलियाखांड़ वार्ड नं. 7 में चार अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद, प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी व अनुज कुमार, आजीवन सदस्य डॉ. श्याम चंद्र गुप्त तथा स्वयंसेवक इमरान कुरैशी ने कहा कि मानवता की पीड़ा को कम करने का प्रयास रेड क्रॉस का उद्देश्य है। सदस्यों ने बताया कि अग्नि पीड़ितों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा अगलगी की सूचना एवं राहत सामग्री हेतु आवेदन दिया गया था। पीड़ित आवेदिका सोशिला देवी, कलावती कुॅंवर, लालमुनी देवी व उर्मिला देवी को किचेन सेट, बाल्टी, तिरपाल आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए अग्नि पीड़ितों ने रेड क्रॉस के प्रत...