बिहारशरीफ, मई 23 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेड क्रॉस की हिलसा शाखा में गुरुवार को निवर्तमान एसडीओ प्रवीण कुमार को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। सदस्यों ने उन्हें उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपनी कार्यकुशलता व मधुर स्वभाव से हिलसावासियों का दिल जीत लिया है। हिलसा के लिए इनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करने में सदैव तत्पर रहें। मौके पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, उपाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार उर्फ आलोक, कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, संजय कुमार, पूर्व मुखिया साधु शरण, अशोक विश्वकर्मा, सोनू कुमार, नवल यादव, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...