जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर।राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा अक्टूबर माह में किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत यह आयोजन 8 अक्टूबर से साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में शुरू कर दिया गया। शिविर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने कहा कि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्र करने का प्रयास किया जाएगा ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...