कानपुर, अक्टूबर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। क्रांतिकारी प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में क्रांतिकारी ब्लू ने क्रांतिकारी रेड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए मैच में रेड टीम ने 15 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए। टीम की ओर से पुनीत शुक्ला ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में सौरभ राय और राघवेंद्र सिंह ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी ब्लू टीम ने शिवम शुक्ला के 50 रन और सौरभ राय के 43 रन की उम्दा पारियों के दम पर 13.3 ओवर में 6 विकेट 117 रन बनाकर जीत दर्ज की। सौरभ राय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...