रामगढ़, मई 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना में रविवार को शशि तिग्गा नामक सीसीएलकर्मी रेडीवाटर के गर्म पानी से झूलस गया है। इसके बाद मौके पर उपस्थित कर्मियों ने उसे तुरंत गिद्दी अस्पताल लाए जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कर्मी खतरा से पूरी तरह बाहर है। कुछ देर के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। कर्मी शशि तिग्गा ने बताया रविवार को दूसरी पाली में ड्यूटी के दौरान लगभग साढ़े 3 बजे वह डोजर का रेडीवाटर चेक कर रहा था। इसी क्रम में रेडीवाटर का ढक्कन अचानक खुल कर उसका गर्म पानी उसके शरीर पर पड़ गया जिससे झूलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...