गौरीगंज, नवम्बर 3 -- जगदीशपुर। संवाददाता क्षेत्र के कोठी पाल कस्बा स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। कस्बे में उमेश कौशल की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। रविवार की देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंच गई। बिजली सप्लाई बंद कर दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का रेडीमेड कपड़ा, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक उमेश कौशल ने बताया कि उनकी दुकान रमणीक सिंह के मकान के दूसरे तल पर किराए...