मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ ने रेडियो एसडी 90.8 एफएम के माधयम से आमजन से संवाद स्थापित कर साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ ने नागरिकों को बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी विभिन्न नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से ओटीपी फ्रॉड, व्हाट्सएप पर भेजी जाने वाली फर्जी एपीके फाइलों, डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर कोड स्कैनिंग, ऑनलाइन शॉपिंग तथा फेक कस्टमर केयर कॉल कर साइबर ठगी करते है। उन्होंने बताया कि ओटीपी फ्रॉड के माध्यम से अपराधी कॉल या मैसेज कर बैंक अथवा वित्तीय संस्था का कर्मचारी बनकर नागरिकों से ओटीपी साझा करवाकर खातों से धनराशि निकाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी, बैंक विवरण या पासवर्ड किसी व्यक्त...