कोटद्वार, नवम्बर 9 -- भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में विश्व रेडियोलाजी दिवस के अवसर पर शनिवार दोपहर बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में रेडियोलोजिस्ट के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आरंभ प्रतिकुलपति प्रो. पी. एस. राणा , डॉ. के.सर्वानन व विभागाध्यक्ष श्वेता डोबरियाल द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने रेडियोलाजी के जनक विलहेम कोनरेड रोण्टजन को याद करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में रेडियोलॉजिस्ट का बड़ा महत्व है। कार्यक्रम समन्वयक कु. फरहत वानी ने रेडियोलाजी दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहायक कुलसचिव अरुण कुमार, रूचि रावत, जितेन्द्र रावत व निहारिका रावत सहित विवि का समस्त स्टाफ मौजू...