पिथौरागढ़, जुलाई 18 -- पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे ने शासन-प्रशासन से जिला महिला अस्पताल में अटेचमेंट में तैनात रेडियोलॉजिस्ट को अन्यत्र न भेजे जाने की मांग की है। शुक्रवार को पांडे ने बयान जारी कर कहा कि रेडियोलॉजिस्ट का जिला महिला अस्पताल में रहना बेहद जरूरी है। कहा कि जिले भर की गर्भवतियों को इससे राहत मिल रही है। इसके अलावा उन्हें चर्म रोग विशेषज्ञ को भी जिला अस्पताल से मूल तैनाती में न भेजने की मांग की है। पांडे ने कहा कि बरसात के दिनों में बड़ी संख्या में लोग चर्म रोग से ग्रस्त रहते हैं। ऐसे में एकमात्र चर्मरोग चिकित्सक के न होने से दिक्कतें बढ़ेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...