औरंगाबाद, मई 29 -- दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य अवधेश पासवान ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर अनुमंडलीय अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट और चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा है कि अनुमंडल के अलावा अरवल एवं रोहतास जिले से काफी संख्या में मरीज आते हैं। यहां सभी प्रकार का इलाज एवं जांच की सुविधा है। अस्पताल से दुखी होकर मरीज लौट जाते हैं क्योंकि इतने बड़े अस्पताल में मात्र तीन महिला चिकित्सक हैं। यहां अल्ट्रासाउण्ड भी नहीं होता है। जनता को काफी अपेक्षा है कि यहां हर तरह का इलाज हो। यहां सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, शिशु रोग विशेषज्ञ, थेरेपिस्ट एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...