रामपुर, मई 28 -- रामपुर। टैक्स के रूप में अधिरोपित 9.34 करोड़ की धनराशि सोमवार को रेडिको खेतान द्वारा नगर पालिका परिषद रामपुर कार्यालय में जमा कराई गई। डीएम ने बताया कि एक ही दिन में इतना बड़ा टैक्स एमाउंट जमा कराया जाना पालिका के अभी तक के इतिहास में पहली बार हुआ है। मालूम हो कि जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आय बढ़ाने के लिए नियमानुसार विभिन्न करों की वसूली को सख्ती से प्रभावी बनाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा रामपुर शहर में भूमि एवं भवन कर स्वकर नियमावली को वर्ष-2019 से प्रभावी किया गया है और इस नियमावली के अनुरूप ही कर (टैक्स) अधिरोपित करके उसकी वसूली कराई जा रही है। रेडिको खेतान द्वारा वर्ष 2019 से 202...