रिषिकेष, अगस्त 31 -- दो दिवसीय 14वीं इंटर स्कूल उत्तराखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप रेडफोर्ट स्कूल ने जीती। ऑक्सफोर्ड स्कूल बहादराबाद दूसरे और विद्या मंदिर स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान और श्रीभरत मंदिर ट्रस्ट के महंत वत्सल शर्मा ने पुरस्कार वितरण किया। ऋषिकेश के रेडफोर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मेयर शंभू पासवान ने कहा प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऋषिकेश के युवा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। आयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि रेड फोर्ट स्कूल के खिलाड़ियों ने पहले दिन से ही अपनी पदकों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इंटर स्कूल उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन ओवरऑल उत्तराखंड टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रेड फोर्ट स्कूल ने जीती। दूसरे स्थान पर ऑक्सफोर्ड स्कूल बहादर...