सिमडेगा, अप्रैल 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 25 अप्रैल को रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक दोपहर तीन बजे से होगी। बैठक में मई माह में प्रस्तावित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही भविष्य में होने वाले नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्यों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। जानकारी महासचिव मोहन सिंह ने दी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...