चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा चक्रधरपुर में रविवार को स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सोसाइटी के चयेरमैन सह अनुमंडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम में चक्रधरपुर नगर परिषद के सहयोग से आयोजित हुआ। इस दौरान चक्रधरपुर के मछलीपट्टी बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, बड़ा बाजार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। रेडक्रॉस के सक्रिय सदस्य प्रबीर प्रमाणिक, मनीष शर्मा, दीपक सिंह, गौरव कुमार, बिनोद भगेरिया, राजेश महतो, हिमांशु प्रधान एवं कई अन्य स्वयंसेवकों तथा स्थानीय नागरिकों ने अभियान में भाग लिया। सभी ने गंदगी हटाने और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...