धनबाद, अप्रैल 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद रेडक्रॉस सोसायटी मंगलवार से निशुल्क ओपीडी सेवा शुरू करेगा। यह निर्णय शनिवार को चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पीएम टीबी फ्री योजना के तहत 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। सभी सदस्य हर माह एक हजार रुपए का सहयोग देंगे, जिससे मरीजों को पोषण किट प्रदान की जाएगी। बैठक में डॉक्टर की उपलब्धता के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा हर महीने के चौथे शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी। बैठक में वाइस चेयरमैन धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, डॉ जिम्मी अभिषेक, बेनजीर परवीन सहित अन्य सदस्य उपस्थित ...