शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए जिला कार्यालय प्रांगण में आपदा मित्र समूह का गठन किया। सचिव विजय जौहरी ने बताया कि हाल ही में राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी जिलों को विद्यालयों में जाकर जनमानव सेवा और रेडक्रॉस के उद्देश्यों पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एडीएम वित्त व राजस्व अरविंद कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक आपदा समूह का गठन किया गया तथा 27 नवंबर को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रस्तावित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...