देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर 11 मई रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक किया जाएगा। देवघर जिले के रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर विशाल सागर के नेतृत्व में संचालित बहुआयामी रक्तदान अभियान ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवघर सह उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के पहल व रेडक्रॉस ईकाई देवघर के समन्वय में देवघर पुलिस देवघर (अनुमंडल मधुपुर) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन 11 मई 2025 रविवार को अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस...