पटना, दिसम्बर 9 -- इंडियन रेडक्रॅास सोसायटी के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मंगलवार को 112 लोगों ने रक्तदान किया। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने बताया कि बिहार ब्रांच की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आरसीएम प्रोडक्स प्राइवेट लिमिटेड की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुई थी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्त को गरीब व जरूरतमंद मरीजों को दिया जायेगा। मौके पर सोसायटी के डॉ. देवेंद्र प्रसाद, डॉ. इंदु भूषण प्रसाद, मो. शाहबुद्दीन, रविंद्र कुमार, गौतम कुमार आदि सदस्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...