गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर। राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल (कुश्ती) प्रतियोगिता में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया है। इसमें सोसायटी के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह, उपसभापति डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी एवं सचिव अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आवश्यकता अनुसार बच्चों को बीटाडीन लगाया गया। चोटिल बच्चों को स्प्रे कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। प्राथमिक चिकित्सा शिविर में रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, संगीता राय, प्रतिमा शुक्ला, सुषमा त्रिपाठी, प्रसन्न कुमार सिंह, पुष्पराज दूबे, शिवेंद्र प्रताप, विनय कुमार पाठक, आदित्य निगम, दिव्या, शिखा, गुड़िया मौजूद रहीं। यह चिकित्सा शिविर आगामी चार दिसम्बर तक सेवाएं देता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...