चमोली, मई 8 -- जिला रेडक्रास कार्यक्रम सोसाइटी की ओर से गुरुवार को रेडक्रास दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में रेड क्रॉस सोसायटी बेहतरीन कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि डॉ ममता ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं रेड क्रॉस के सिद्धांतों को आगे बढाते हुए कार्य कर रहे हैं। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस पूरे विश्व मे एक ऐसी संस्था है, जो मानव हित में कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...