भागलपुर, नवम्बर 21 -- पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कोलकाता उदय शंकर झा गुरुवार को स्पेशल सैलून से पीरपैंती रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। उनका विशेष ध्यान साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और अमृत भारत स्टेशन योजना पर था। गंदगी देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों विशेषकर हेल्थ इंस्पेक्टर चंद्रशेखर मंडल और स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार की क्लास लगाई। पार्किंग में रेट चार्ट केवल अंग्रेजी में होने पर नाराजगी जताई और हिंदी में लिखवाने का आदेश दिया। जीएसटी सहित मूल्य लिखने, गार्डन का सौंदर्यीकरण करने, महिला-पुरुष शौचालय के साथ यूरिनल और पानी के प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर टिकट काउंटर खोलने को कहा। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स...