लखनऊ, सितम्बर 7 -- गोमतीनगर विस्तार स्थित एसडीएसएन पब्लिक स्कूल में बायोमेट्रिक चेकिंग के दौरान रेटिना मिलान में सॉल्वर को पकड़ा गया है। कक्ष निरीक्षक नियंत्रक की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने साल्वर को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार साल्वर राकेश कुमार बिहार के शेखोपुरा जनपद के पन्हेसा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि अभ्यर्थी चंद्रभान के स्थान पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। चंद्रभान भी आरोपी के पड़ोसी गांव का रहने वाला है। परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक मिलान के दौरान साल्वर राकेश कुमार की रेटिना चंद्रभान से भिन्न मिली थी। पुलिस ने आरोपी के पास से ओएमआर सीट, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और अभ्यर्थी चंद्रभान की वास्तविक फोटो भी बरामद की है। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के मुताबिक स्...